राम नरायन जायसवाल
गोण्डा। जिले कि दो थाना क्षेत्र में संडक दुर्घटना के चलते तीन महिलाओं सहित पांच लोगों की मौत हो गयी है।
प्रदेश सरकार परिवहन विभाग द्वारा राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह चलाया जा रहा है। जगह-जगह लोगों को जागरूक किया जा रहा है ।उसके बाद भी सड़क दुर्घटनाये आए दिन घट रही है।ताजा मामला गोंडा जनपद का है जहां दो अलग-अलग थाना क्षेत्र में सड़क दुर्घटना में 5 लोगो की मौत हो गई। कई घायल हो गये जिनका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।
बताते चलें कि 3 लोग मोटरसाइकिल सवार गोंडा शहर से डुमरिडीह वजीरगंज अपने घर जा रहे थे रास्ते में रोड पर अज्ञात भारी वाहन ने मारी टक्कर तीनों की मौके पर हुई मौत हो गई। मृतक के भाई मदन गोपाल ने बताया कि तीनो लोग मोटरसाइकिल बैठकर घर जा रहे थे घटना देहात कोतवाली क्षेत्र रामनगर रोड पर भारी वाहन ट्रक डीसीएम ने बुधवार रात्रि में लगभग 9:00 बजे टक्कर मार दी जिससे मौके पर तीनों लोगों की मृत हो गई मोटरसाइकिल चला रहे हमारे भाई व उनकी पत्नी शीलू भतीजा बच्चा की मौके पर मृत्य हो गयी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा करके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ।दूसरा मामला थाना खरगूपुर का है बहराइच रोड सोना पार गांव के दो महिला टैंपू से गोंडा आ रही थी वही गन्ना कांटे के पास एंबुलेंस ने मारी टक्कर 5 गम्भीर रूप से घायल हो गये जिन्हे जिला अस्पताल में लाया गया जहां इलाज चल रहा है । वही गीता देवी उम्र 45 वर्ष मुन्नी देवी उम्र 65 वर्ष की मौत हो गई शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है परिजन द्वारा थाने में तहरीर दी गई है