एन.के.मिश्रा
गोला गोकर्णनाथ (लखीमपुर खीरी)। हैदराबाद थाना क्षेत्रान्तर्गत बीती रात मोहम्मदी गोला मार्ग पर झारा गांव के निकट कार व ट्रैक्टर में भीषण टक्कर हो गई। जिसमे मैलानी थाना ग्राम कुकरा के ग्रंट नं 3 निवासी हरविंदर सिंह व कर्मवीर सिंह उर्फ निक्कू की मौत हो गई, तो वहीं जसपाल व सन्दीप जिला अस्पताल लखीमपुर रेफर कर दिए गए। मौके पर अपने दल बल के साथ पहुंचे एसओ सुनीत ने मानवता दिखा कर कार को कटवाकर फंसे घायलों को फौरन ही निकलवाकर अस्पताल भेजा। ट्रैक्टर ट्राली व कार को अपने कब्जे में ले लिया।