एसपी सिंह / ज्ञान प्रकाश मिश्रा
करनैलगंज(गोंडा)। करनैलगंज भाजपा मंडल अध्यक्ष संजय यज्ञसैनी की अगुवाई में बुधवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने कैसरगंज लोकसभा क्षेत्र के सांसद बृजभूषण शरण सिंह से मिलकर पत्र दिया है। जिसमे विकास खंड करनैलगंज अंतर्गत ग्राम पंचायत सकरौरा के मजरा सुदिया से अगस्त मुनि आश्रम तक, सकरौरा घाट से कटरा घाट तक, हनुमान मंदिर अहिरन पुरवा से मात्यसिकी शोध संस्थान तक व ग्राम पंचायत लालेमउ में 500 मीटर सड़क का निर्माण कराने की मांग की गई है। मुकेश कुमार वैश्य, आशीष गिरि, शयाम किशोर, कन्हैयालाल वर्मा, दुखहरन सिंह, देवेंद्र कुमार दीक्षित, अखिलेश श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।