एआरटीओ (प्रशासन) ने की आयोजित शिविर की अध्यक्षता
एन.के.मिश्रा
लखीमपुर खीरी। प्रमुख सचिव, परिवहन उत्तर प्रदेश शासन द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुपालन में जनपद लखीमपुर-खीरी में 05 अक्टूबर से 11 अक्टूबर के मध्य “द्वितीय सड़क सुरक्षा सप्ताह” मनाया जा रहा है। शनिवार को सप्ताह के छठे दिन उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम, गोला-डिपो के प्रांगण में प्रातः 10:00 बजे से सड़क सुरक्षा जागरूकता शिविर का आयोजित हुआ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए एआरटीओ (प्रशासन) बी०के० सिंह ने सोशल डिस्टेंसिंग व कोविड-19 के सुरक्षा मानकों को अपनाते हुए वहां उपस्थित समस्त चालकों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरुक करते हुए बताया कि किस प्रकार से वाहन चलाते समय दुर्घटनाओं से बचा जाय। साथ ही दुर्घटना होने के पश्चात घायल को प्राथमिक उपचार में क्या- क्या सावधानियां बरती जाएं तथा जीवित अवस्था में उसे किस प्रकार चिकित्सालय पहुंचाया जाए।
चालकों को यह बताया गया कि वाहन चलाते समय किसी प्रकार का नशा, शराब आदि का सेवन न करें। वाहन को किस किन-किन सावधानियों के साथ नियंत्रित एवं निर्धारित गति में ही चलाया जाए। कार्यक्रम में एआरटीओ (प्रवर्तन) रमेश कुमार चौबे, यात्रीकर अधिकारी श्री राम कश्यप,संभागीय निरीक्षक (प्राविधिक) पंकज, सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक (लखीमपुर) एस०के०सिंह, सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक (गोला) एस०के०नागर सहित परिवहन विभाग के कर्मचारी गण मौजूद रहे।
उक्त कार्यक्रम के पश्चात शहर लखीमपुर में दो-पहिया एवं कार,जीप चालकों को क्रमशः हेलमेट एवं सीट बेल्ट अनिवार्य रूप से लगाए जाने तथा नशा की हालत में वाहन न चलाने हेतु जागरूक किया गया तथा सड़क सुरक्षा से संबंधित लीफलेट एवं पंपलेटो का वितरण किया गया।