राम नरायन जायसवाल
गोंडा। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत जगह जगह कैंप लगाकर स्काउट एनसीसी के छात्र-छात्राएं इसके पहले वाला साल चौराहा रोडवेज चौराहा सड़क सुरक्षा मां अभियान के तहत चालकों को जागरूक किया जा रहा है पंतनगर फोरबिसगंज चौराहा पुराना चुनाव कार्यालय के पास टेंपो प्राइवेट बस टैक्सी स्टैंड के पास लगाया गया परिवहन विभाग की तरफ से राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा पकवारा के तहत लगाए गए कैंप मैं आरटीओ विभाग के आर आई संजय कुमार पीटीओ मथुरा प्रसाद ट्राफिक यातायात प्रभारी अभिनव प्रताप सिंह टेंपो यूनियन के अध्यक्ष बाबा रामस्वरूप दास यातायात ट्राफिक के सिपाही दीवान परिवहन विभाग के सिपाही परिवर्तन के पशुपति नाथ शर्मा परिवर्तन सिपाही किशन एवं बस चालक परिचालक टैक्सी गाड़ी के चालक टेंपो चालक ई-रिक्शा चालक सैकड़ों की संख्या में रहे मौजूद वहीं मंच से पीटीआई मथुरा प्रसाद ने चालकों को गाड़ी चलाने के नियमों के बारे में जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि एंबुलेंस फायर विकेट गाड़ियों को साइड दे स्कूल अस्पताल हारना बजाएं गाड़ी चलाते समय मोबाइल पर बात ना करें सरकार द्वारा समय-समय पर यातायात सड़क सुरक्षा के बारे में शपथ दिलाई गई सड़क सुरक्षा अभियान के तहत उनको पंपलेट बांटे गए और जागरूक किया गया शासन द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत गाड़ी चलाते समय मोबाइल से बात ना करें दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट लगाएं तेज गति से गाड़ी ना चलाएं पुलिस अधीक्षक गोण्डा के निर्देश के क्रम में रोडवेज बस स्टैंड पर बस चालको एवं परिचालकों को सही लेन में वाहन चलाने तथा रॉन्ग साइड में वाहन न चलाने के संबंध में जागरूक किया गया एवं यातायात संबंधित पंपलेट भी बांटे गए।