सांंकेतिक चित्र
एन.के.मिश्रा
निघासन, लखीमपुर खीरी। लगातार हो रही साईकिल चोरी की घटनाओं के बाद आखिरकार लोगों ने एक साईकिल चोर को साईकिल चोरी कर ले जाते समय दौड़ाकर पकड़ लिया और उसकी पिटाई कर पुलिस के हवाले कर दिया।
मंझलीपुरवा निवासी बाबूराम ने बताया कि बीते मंगलवार को तहसील परिसर से ही उसकी साइकिल चोरी हो गई थी। वह चोर का पता लगाने के लिए अपने बेटे रामकिशोर को पहले से ही तहसील परिसर बने चबूतरे पर बैठा दिया और दूसरी साइकिल लाकर खड़ी कर दी। कुछ देर बाद एक चोर अपने दो साथियों संग आया और साईकिल का ताला तोड़कर लेकर चल दिया। पूरी घटना देख रहे रामकिशोर ने उसे दौड़ाते हुए शोर मचा दिया। तहसील परिसर में मौजूद लोगों की मदद से उसे रंगे हाथों पकड़ लिया गया।
चोर पकड़े जाने के बाद लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई और उसकी पिटाई कर पूछताछ की, पूछताछ में उसने अपना नाम अजमानी पुत्र मो०उमर निवासी श्रीनगर थाना फूलबेहड़ बताया है इसके अलावा साथियों के नाम गुड्डू पुत्र नजर अली व राजू पुत्र मुख्तार निवासी श्रीनगर बताया है।लोगों ने उसे पुलिस के हवाले कर दिया है इसके अलावा उसके दोनों साथी फरार हो गए हैं।इस बाबत कोतवाल डीके सिंह ने बताया कि चोर से पूछताछ कर कार्रवाई की जायेगी।