मेहनौन विधान सभा क्षेत्र के भाजपा विधायक विनय कुमार दूबेदी उर्फ मुन्ना भइया के पैतृक गाँव का मामला
राम नरायन जायसवाल
गोण्डा। कस्बा बाबागंज स्थित संत सहज वन इंटर कालेज परिसर में बने रहे सामुदायिक शौचालय के गुणवत्ता की पोल उस वक्त खुल गयी, जब छत डालने के महज कुछ ही घंटों के भीतर भर-भरा कर गिर गयी, गनीमत रहा कि कामगार मजदूर कोई हताहत नही हुआ है।
मेहनौन विधान सभा क्षेत्र के धानेपुर अन्तर्गत संत सहज वन इंटर कालेज परिसर में बन रहे ग्राम पंचायत के सामुदायिक शौचालय का छत रविवार को डालने के कुछ घंटो में भराभरा कर धराशयी हो गया गनीमत ये रही कि कोई कामगार इसकी चपेट में नही आया है। छत गिरने के बाद गाँव में यह चर्चा शुरू हो गयी है कि मिलावट खोरों व मौजूदा ग्राम प्रधान को अपने साख की भी तनिक परवाह नही रही, इस हादसे के पीछे चाहे घटिया निर्माण सामाग्री का योगदान रहा हो अथवा लापरवाही का परिणाम हो, किन्तु अब जब निर्माण में बरती गयी अनितमित्ता की पोल खुल गयी तो बदनामी तो मुखिया की होनी तय है। स्वच्छ भारत मिशन के तहत सरकार की ये महत्वपूर्ण योजना धरातल पर उतारी गयी थी,जो अब ढहते हुए दिखाई पड़ रही है। उक्त गाँव मेहनौन विधान सभा क्षेत्र में पड़ता है जो मौजूदा भाजपा विधायक विनय कुमार दूबेदी उर्फ मुन्ना भइया का है जहाँ वह बराबर आते जाते रहते है। ऐसे में चर्चा होना स्वाभाविक ही है।
वही मुख्य विकास अधिकारी की माने तो सारे ग्राम पंचायत में बन रहे सामुदायिक शौचालयो की करायी जावेगी जांच गुणवत्ता पर कोई समझौता नहीं मानक विहीन मिलने की दशा में होगी कार्यवाही जिम्मेदार अपनी जिम्मेदारी ने बच पायेगे।
खैर अब देखना ये होगा की निर्माण कराने वाले अथवा जिसकी निगरानी में इसका निर्माण हो रहा था उन पर क्या कुछ कार्यवाही की जायेगी।