एन.के.मिश्रा
लखीमपुर खीरी । एक युवती को कुछ लड़कों ने बेहोशी की हालत में जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया। जिसकी आज मृत्यु हो गयी मृतका के पिता सुनील कुमार गुप्ता निवासी सिधौली ग्राम हिडोरा जिला सीतापुर ने बताया कि मृतका ज्योति (19) मेरी पुत्री है। पांच दिन पूर्व ज्योति फिल्म शूटिंग करने नीरज राज आर्यन निवासी कैमरा खुर्द जिला सीतापुर के साथ चली गई थी। यह लगभग 6 माह से लगातार शूटिंग कर रही थी । एलएलबी की पढ़ाई छोड़कर पिक्चर शूटिंग पर जाने के कारण परिवार नाराज भी रहता था पिता ने नीरज राज आर्यन पर शंका जाहिर की है। शव पीएम के लिए भेज दिया गया है।