हेल्थ सेक्टर में मील का पत्थर साबित ट्रामा सेंटर : टेनी*
*खीरी सांसद ने की घोषणा : एक महीने में ट्रामा सेंटर में लगेगी अल्ट्रासाउंड मशीन*
एन.के.मिश्रा
लखीमपुर खीरी । तहसील सदर क्षेत्र अंतर्गत ओयल में राजकीय ट्रामा सेंटर का वैदिक मंत्रोच्चार के साथ भव्य शुभारंभ हुआ।
ट्रामा सेंटर का शुभारंभ खीरी सांसद अजय मिश्र टेनी,भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व धौरहरा सांसद रेखा अरुण वर्मा, विधायक योगेश वर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील सिंह ने संयुक्त रूप से ओयल स्थित ट्रामा सेंटर का फीता काटकर व शिलापट का अनावरण कर शुभारंभ किया। इस दौरान मुख्य रूप से डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह सीडीओ अरविंद सिंह सीएमओ डॉ मनोज अग्रवाल मुख्य रूप से मौजूद रहे।
कार्यक्रम के आरंभ में डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह ने ट्रामा सेंटर की आवश्यकता एवं प्रासंगिकता पर जानकारी दी। रोड एक्सीडेंट्स में ट्रामा सेंटर की बड़ी भूमिका है। कोविड-19 के दौरान हेल्थ सेक्टर में आमूलचूल परिवर्तन आया। उन्होंने कहा कि सीएमओ डॉ मनोज अग्रवाल ने जज्बा दिखाकर स्थानीय व्यवस्था से प्रारंभ ऐसे शुरू करवाया। जिसे जन प्रतिनिधियों की मौजूदगी में आज जनता को समर्पित किया जा रहा है।
खीरी सांसद अजय मिश्र टेनी ने ट्रामा सेंटर को अंजाम तक पहुंचाने पर शुभकामनाएं दी। हेल्थ सेक्टर में ट्रामा सेंटर मील का पत्थर साबित होगा। केंद्र-प्रदेश सरकार ने हेल्थ सेक्टर में बेहतर मुकाम हासिल किया। यही नहीं वर्तमान बजट स्वास्थ्य पर ही केंद्रित किया। बीमारी ना हो व बीमारी होने पर औषधीय व चिकित्सीय सुविधाएं सुगमता से मुहैया हो। ऐसी योजनाएं बनाई। सरकार ने खीरी वासियों को मेडिकल कॉलेज की सौगात दी। जल्द ही 200 बेड शिशु एवं मातृ चिकित्सालय (जो बनकर लगभग तैयार हो चुका) अपनी सेवाएं मुहैया कराएगा। जिला चिकित्सालय में सीटी स्कैन की सुविधा शुरू की। वही डायलिसिस सेंटर जल्द ही बनने जा रहा है।
कार्यक्रम में सांसद ने आज शुरू किए जा रहे ट्रामा सेंटर में एक माह के भीतर अल्ट्रासाउंड मशीन एवं परिसर में दो सोलर लाइटें लगवाने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में खीरी में बेहतर काम हुए हैं। उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भर स्वस्थ भारत बनाने हेतु सरकार कृत संकल्पित है।
भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व सांसद रेखा अरुण वर्मा ने कहा की ट्रामा सेंटर जिले की बड़ी आवश्यकता थी जो आज पूर्ण हुई। विषम परिस्थितियों में इस ट्रामा सेंटर से बहुत सहूलियत मिलेगी। केंद्र व प्रदेश सरकार के नेतृत्व में जिला निरंतर विकास के नए-नए आयाम स्थापित कर रहा। प्रधानमंत्री-मुख्यमंत्री के बेहतर निर्णयो, नीतियों व कार्यों से ना केवल सुरक्षित किया बल्कि बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं सुगमता से मुहैया कराई।
कार्यक्रम में डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह, सीडीओ अरविंद सिंह सीएमओ डॉ मनोज अग्रवाल, सीएमएस डॉ आरसी अग्रवाल,डीसीबी अध्यक्ष विनीत मनार, जि. उपा. कुलभूषण सिंह, महामंत्री आशू मिश्रा, सांसद प्रतिनिधि अरविंद संजय, अमरीश सिंह, जितेंद्र त्रिपाठी सहित एसीएमओ डॉक्टर आरपी दीक्षित डॉ अश्विनी समेत चिकित्सा अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।