बी.के. ओझा
गोण्डा।साधु सन्तो राम जन्मभूमि के ट्रस्टी डॉ अनिल जी एवं स्वयं आरएसएस के पदाधिकारियों की मौजूदगी में मनकापुर कोर्ट में गोण्डा सांसद कीर्ति वर्धन सिंह उर्फ राजा भैया के नेतृत्व में क्षेत्र के सम्मानित जनप्रतिनिधियों एवं अन्य प्रमुख कार्यकर्ताओं के द्वारा श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण के लिए दो लाख इक्कीस हजार धनराज समर्पित किया गया।
मंगलवार दोपहर बाद सांसद के आवास मनकापुर कोट में सदस्य श्रीराम जन्म भूमि मंदिर निर्माण ट्रस्ट के सदस्य डाक्टर अनिल मिश्र , जिला प्रचारक नंदिनीनगर आकाश जीव धर्म जागरण प्रमुख सदस्य श्रवण कुमार शुक्ल की देखरेख में क्षेत्र के तमाम लोगों ने सांसद की अगुवाई में श्रीराम जन्म भूमि निर्माण हेतु लाखों रूपये की समर्पण निधि का योगदान किया। इस मौके पर, कैबिनेट मंत्री के भाई बाबूलाल शास्त्री, पूर्व प्रमुख यूपी सिंह, डाक्टर अशोक शुक्ला,जनार्दन वर्मा, पंडित राम हौशिला शर्मा, नगर चैयरमैन प्रदीप कुमार गुप्ता, केके सिंह एडेवोकेट, कमलेश पान्डेय भारत सिंह, मोहित सिंह, बाबूराम यादव, बैभव सिंह, दिनेश कुमार पान्डेय, अनिल कुमार पान्डेय सहित तमाम लोग मौजूद रहे।