पंं. श्याम त्रिपाठी
नवाबगंज (गोंडा)। विकासखंड के इस्माइल पुर ग्राम सभा में सामुदायिक शौचालय के निर्माण में प्रधान व ठेकेदार के द्वारा व्यापक अनियमितता बरती जा रही है ग्राम सभा के रहने वाले नरेंद्र बहादुर ने मुख्य विकास अधिकारी को पत्र लिखकर ग्राम सभा में हो रहे सामुदायिक शौचालय के अवैध निर्माण की जांच कराए जाने की मांग की है।

मिली जानकारी के अनुसार नवाबगंज विकासखंड के इस्माइलपुर ग्राम पंचायत में सामुदायिक शौचालय का निर्माण कार्य मैं व्यापक अनियमितता बरती जा रही है इस अनियमितता से आक्रोशित होकर ग्राम सभा के लोगों ने मुख्य विकास अधिकारी को पत्र लिखकर सामुदायिक शौचालय के निर्माण कार्य की जांच कराए जाने की मांग की है शिकायत करने वाले नरेंद्र बहादुर सिंह ने बताया है ग्राम सभा सभा में सामुदायिक शौचालय का निर्माण कार्य हो रहा है इस निर्माण में ठेकेदार के द्वारा व्यापक अनियमितता बरती जा रही है गुणवत्ता विहीन हो रही इस कार्य को लेकर ग्राम सभा के लोगों में आक्रोश है शिकायत पत्र में दर्शाया गया है कि इसमें पीली ईंटों का निर्माण गुणवत्ता विहीन मसाले लगाए जा रहे हैं जहां तक मामला किसी एक ग्रामसभा का नहीं है पूरे विकासखंड में सामुदायिक शौचालय का निर्माण धड़ल्ले से किया जा रहा है इन सब जगहों पर पीली ईंटों सहित गुणवत्ता भी कार्य करने की जानकारी है पर अधिकारियों व ठेकेदारों की मिलीभगत से इस तरफ देखने वाला कोई नहीं है और सरकार के सपनों को चूना लगाया जा रहा है सूत्रों की माने तो सामुदायिक शौचालय के निर्माण में गुणवत्ता भी इनकार ठेकेदारों के द्वारा कराए जा रहे हैं कार में अधिकारियों की मनमानी ठेकेदारों का हौसला बढ़ा रही है।