बी.के.ओझा
मनकापुर ,गोण्डा। प्राथमिक शिक्षक संघ ने समाज कल्याण मंत्री रमापति शास्त्री को होली के अवकाश को लेकर सौंपा ज्ञापन।
प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष अनिल कुमार द्विवेदी ने होली अवकाश के संबंध में समाज कल्याण मंत्री रमापति शास्त्री को सौंपा ज्ञापन में जहां पर प्रदेश सरकार के द्वारा होली के अवसर पर अवकाश घोषित किया गया हैं। वहीं पर महानिदेशक के द्वारा विद्यालय के शिक्षकों को 27 मार्च से 30 मार्च तक मूल्यांकन व परीक्षा फल तैयार करने हेतु निर्देशित किया गया है ।संबंधित पत्र की छाया प्रति भी लगाई गई है। उसके फलस्वरूप जहां शिक्षकों में रोष व्याप्त है कि होली के महापर्व को नहीं मना सकेंगे वहीं पर प्रार्थना पत्र में समाज कल्याण मंत्री से मांग की है की होली का अवकाश प्रदान करने का कष्ट करें और होली के अवकाश के लिए महानिदेशक को निर्देशित किया जाए ज्ञापन सौंपते वक्त अध्यक्ष अनिल कुमार त्रिवेदी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजमंगल शुक्ला ,मंत्री अरुण कुमार त्रिपाठी, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रकाश त्रिपाठी, गिरजेन्द्र कुमार सिंह कोषा अध्यक्ष मयंक मिश्रा ,राजेश कुमार यादव, अर्चना तिवारी, शशि बाला त्रिवेदी, गायत्री पांडे वंदना शुक्ला आदि शिक्षक मौजूद रहे