एन.के.मिश्रा
गोला गोकर्णनाथ, लखीमपुर खीरी। नवीन बाईपास स्थित अपना दल एस के कार्यालय पर मासिक बैठक संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता अपना दल एस के जिलाध्यक्ष राजीव पटेल ने की। बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। श्री पटेल ने बताया की पूरे जनपद में झंडा लगाने का अभियान चालू किया जाए और सक्रिय सदस्यता अभियान भी शुरू किया जाए। जिसको भी सदस्य बनाया जाए उसके मकान पर झंडा अवश्य लगाया जाए। जिलाध्यक्ष ने सभी पदाधकारियों से पंचायत चुनाव की तैयारी में जोर-शोर से लग जाएं। जनपद के समस्त 15 ब्लाकों में सभी वार्डों पर जिला पंचायत प्रत्याशी उतारने के लिए अपना दल संगठन तैयार हो चुका है। सभी वार्डों पर जिला पंचायत प्रत्याशी उतारे जाएंगे। इस मौके पर जनपद के सभी पदाधिकारियों ने अपने-अपने विचार रखे और पंचायत चुनाव में अभी से लग जाने का संकल्प लिया। बैठ में जिला महासचिव कपिल वर्मा, विशाल वर्मा, जिला कोषाध्यक्ष वेद प्रकाश वर्मा, सचिव शिवम पटेल चिकित्सा मंच के जिलाध्यक्ष डॉ कमलेश व सभी विधानसभा अध्यक्ष व कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी मौजूद रहे।