एसपी सिंह / ज्ञान प्रकाश मिश्रा
करनैलगंज(गोंडा)। सड़क बनवाने के लिए धन निकल गया मगर सड़क नही बनी। ग्रामीणों ने इसकी शिकायत एसडीएम व मुख्यमंत्री पोर्टल पर की है। तहसील इलाके के ग्राम अल्लीपुर गोकुला के मजरा भवानीगंज निवासी पृथ्वीराज यादव ने जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत करते हुए कहा कि उसके ग्राम सभा के मजरा भवानीगंज में पक्की सड़क से बैजनाथ के घर तक व रामनाथ के घर से पवन के घर तक इंटरलॉकिंग कार्य दिखा कर संबंधित अधिकारियों ने पैसे का भुगतान करवा कर गबन कर लिया। जबकि मौके पर कोई कार्य नही कराया गया है। जिससे ग्रामीणो को आने जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। गबन करने वालों पर कार्रवाई की मांग की है। इस संबंध में सम्बन्ध में एसडीएम ने शिकायत की जांच बीडीओ करनैलगंज से कराने के आदेश दिए हैं।