इससे पहले भी कोरोना काल में भी प्रवासी मजदूरों और गरीबों की मसीहा बनी थीं उपजिलाधिकारी स्वाति शुक्ला
एन.के.मिश्रा
मोहम्मदी,लखीमपुर खीरी। मदद करने के लिए जरूरी नहीं की आप जनप्रतनिधी या कोई समाजसेवी हों आप एक अधिकारी और एक आम नागरिक भी हो सकते हैं बस आप में इंसानियत का जज्बा होना चाहिए और ये सच कर दिखाया मोहम्मदी की उपजिलाधिकारी स्वाति शुक्ला और नयाब तहसीलदार ज्ञान प्रकाश ने कोरोना काल से लेकर अब तक कई जनहित के काम करके जनता के बीच अपनी अलग छवि बना चुकीं उपजिलाधिकारी स्वाति शुक्ला का एक और सराहनीय कार्य इस दीपावली अपने घर के साथ दूसरों के घर रोशन करने के लिए स्वाति शुक्ला ने अपने व सभी विभागों से अपील की कि सभी अधिकारी और कर्मचारी रंगीन लाइट को न लगा कर कुम्हार द्वारा तैयार किए मिट्टी के दीए से अपने घरों को रोशन करें अपने साथ साथ उनके घरों पर भी रोशन करें उपजिलाधिकारी से बात करने पर बताया ने बताया कि हमारे द्वारा किए जा रहे इस प्रयास से जो कुम्हारी कला को बढ़ावा मिलेगा और आर्थिक तंगी झेल रहे इन कुम्हारों को रोजगार भी मिलेगा उपजिलाधिकारी ने कुम्हार के घर जा कर उनकी परेशानियों को जाना और कुम्हारी कला पर अपना हांथ भी आजमाया उन्हें दियों का एक बड़ा ऑडर भी दिया कुम्हार रतिराम ने बताया कि मिट्टी की समस्या के कारण कुम्हारी कला विलुप्त सी होती जा रही है इसके लिए उन्हें कोई मिट्टी निकालने के लिए किसी तालाब का आवंटन किया जाए तो इस पर स्वाति शुक्ला ने आश्वासन दिया जल्द ही इस समस्या को दूर किया जाएगा इस मुहिम में उनकी मदद कर हिस्सा ले रहे नायब तहसीलदार ज्ञान प्रकाश भी साथ में रहे श्री प्रकाश ने बताया इस मुहीम को आगे बढ़ाने के लिए हर सम्भव प्रयास किया जाएगा ।