समपर्क में आए कर्मचारियो अधिवक्ताओं में दहशत पहुंचे सीएचसी किट न होने के कारण नही हो सकी जांच बुधवार को होगी जांच
एसपी सिंह / ज्ञान प्रकाश मिश्रा
करनैलगंज(गोंडा)। उप जिलाधिकारी करनैलगंज की कोरोना पॉजिटिव निकलने के बाद तहसील में कर्मचारियों एवं अधिवक्ताओं में दहशत का माहौल है। हालांकि उप जिलाधिकारी ने अपने आप को तहसील के आवास में ही आइसोलेट कर लिया है और बुधवार को उप जिलाधिकारी के सहयोगी कर्मचारियों एवं उनके संपर्क में आए लोगों की जांच कराई जाएगी।
मंगलवार को करनैलगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर कोविड-19 जांच के दौरान करनैलगंज तहसील के उपजिलाधिकारी ज्ञान चंद्र गुप्ता पॉजिटिव पाए गए।
उनके पॉजिटिव पाए जाने के बाद तहसील के कर्मचारियों एवं अधीनस्थ अधिकारियों में दहशत फैल गई और तमाम लोग जांच कराने के लिए सीएससी पहुंच गए। सीएचसी पर किट न होने के कारण मंगलवार को सभी की जांच नहीं हो सकी। बुधवार को उप जिलाधिकारी के संपर्क में आए कर्मचारियों, लेखपालों, अधिवक्ताओं एवं अधिकारियों की जांच कराई जाएगी। उप जिलाधिकारी ने तहसील के अपने आवास में आइसोलेशन में रहने का फैसला लिया है। वहीं उप जिलाधिकारी के स्टेनो, चालक, अर्दली, हमराही सहित सभी की जांच बुधवार को कराई जाएगी।