एसपी सिंह / ज्ञान प्रकाश मिश्रा
करनैलगंज(गोंडा)। देवीपाटन मंडल के एकमात्र स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पंडित राम अचल आचार्य निवासी ग्राम पतिसा ने उप जिलाधिकारी करनैलगंज को एक नोटिस जारी करते हुए पत्र दिया है। जिसमें कहा गया है कि उनके द्वारा 25 वर्ष पहले एक भूमि बैनामा कराई गई थी। उस भूमि पर गांव के कुछ लोगों द्वारा कब्जा नहीं होने दिया जा रहा है। इसके अलावा उनके घर तक आने जाने का रास्ता भी नहीं है।
प्रशासन और ग्राम स्तर पर उन्हें नाली, खड़ंजा मार्ग आदि का कोई लाभ नहीं मिला। लगातार 25 वर्ष से वे अधिकारियों के कार्यालयों के चक्कर काट कर थक चुके हैं। उन्होंने एसडीएम को दिए गए चेतावनी पत्र में कहा है कि यदि एक सप्ताह के भीतर उनके भूमि का मामला निपटाया न गया तो वह स्वयं एसडीएम कार्यालय के सामने आमरण अनशन पर बैठ कर प्राण त्याग देंगे।