एसपी सिंह / ज्ञान प्रकाश मिश्रा
करनैलगंज(गोंडा)। करनैलगंज ब्लॉक में नवनियुक्त करीब एक दर्जन शिक्षक शिक्षिकाओं को उनकी सेवा पुस्तिका बनाकर वितरित की गई।
ब्लॉक संसाधन केंद्र में सोमवार को खंड शिक्षा अधिकारी आरपी सिंह ने नवनियुक्त एक दर्जन शिक्षकों को उनके सेवा पुस्तिका एवं आवश्यक अभिलेख मुहैया कराते हुए उन्हें सुचारू रूप से शिक्षण कार्य में योगदान करने की नसीहत दी। केंद्रीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक दिनेश कुमार सिंह, मोहम्मद सलमान, अमरेश बहादुर आदि ने शिक्षकों को शिक्षण कार्य में रुचि लेने एवं शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए कहा।
इस मौके पर सिंपी सिंह, शिखा कनौजिया, रजनी यादव, संगीता देवी, निशा सोनी, रूपाली गुप्ता, पटनेश्वरी प्रसाद शर्मा, जयकुमार, राम जन्म वर्मा, अनुपम पांडेय, आशुतोष दुबे, सुधीर श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।