एन.के.मिश्रा
लखीमपुर खीरी। प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के बैनर तले करीब दो सौ बेसिक शिक्षक मेमोरियल हॉल में इकट्ठा हुए । बैठक की। बाद में नारे लगाते कलेक्ट्रेट गए और सीएम को संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंपा जिसे एसडीएम लखीमपुर अरुण कुमार सिंह ने लिया । ज्ञापन पर जिलाध्यक्ष/ संयुक्त प्रदेश महामंत्री संतोष मौर्य, प्रदेश महामंत्री महिला संवर्ग अर्चना शर्मा सहित करीब सौ शिक्षकों के हस्ताक्षर हैं। मांगो में शिक्षक को बर्खाश्त करने का अधिकार बीएसए से वरिष्ठ अधिकारी को देने, समय से पदोन्नति, चौकीदार की स्कूल में नियुक्ति, 2004 बैच को पेंशन देने, नियमानुसार ट्रांसफर, स्वास्थ्य बीमा, मृतक आश्रित की योग्यता अनुरूप पद पर नियुक्ति आदि शामिल है।
