राम नरायन जायसवाल
गोण्डा। इटियाथोक पुलिस ने डुप्लीकेट चाभी से रात्रि मे घरों दुकानों का ताला तोड़ लाखो का सामान उड़ाने वाले शातिर गैग के दो चोरो को पुलिस ने गिरफ्तार कर इलेक्ट्रॉनिक दुकान से चोरी की गयी लाखो के सामान बरामद कर जेल भेज दिया है।
बताते चले कि प्रभारी निरीक्षक इटियाथोक संजय दूबे मय पुलिस बल के साथ रात्रि गसत में निकले थे इसी बीच सूचना मिली कि शातिर चोरो का एक गिरोह जो हथियारो से लैस है, स्टेशन के सामने खाली पड़े मैदान में एकत्रित होकर चोरी की योजना बना रहे है।
मौके पर पुलिस बल द्वारा पहुॅचकर दबिश देकर अतीक सिद्दकी पुत्र जामीन अली निवासी कस्बा इटियाथोक,परवेज पुत्र मुतकीम निवासी मेहदी हसन गली स्टेशन रोड इटियाथोकअभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी करने के उपकरण व तलाशी के दौरान अभियुक्त अतीक सिद्दकी के कब्जे से 01 अदद तमंचा 12 बोर मय 02 अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर एवं अभियुक्त परवेज के कब्जे से 01 अदद नाजायज चाकू बरामद किया गया। पूछताछ करने पर अभियुक्तगणों द्वारा बताया गया कि हमलोग रात्रि के अंधेरे में डुप्लीकेट चाभी से दुकानों का ताला खोलकर/तोडकर समान व नगदी चुरा लेते है, चोरी के समान को गांव देहात में जाकर लोगो को बेचकर जो पैसा मिलता है उसे आपस में बाट लेते है। अभी 02 दिन पूर्व हमलोगो ने डुप्लीकेट चाभी से एक इलेक्ट्रानिक के गोदाम का ताला खोलकर उसमें रखा काफी इलेक्ट्रानिक समान चोरी किया था।
जिसे हम लोगों ने अपने घरों में छिपा कर रखा हुआ है। गिरफ्तार दोनों की निशानदेही से चुराया हुआ इलेक्ट्रानिक समान- 13 अदद एल0ई0डी0 टी0वी0, 02 अदद फ्रिज, 03 अदद वाशिंग मशीन, 02 अदद गीज, 05 अदद इन्वर्टर, 01 अदद मिक्सी, 01 अदद साउन्ड, 01 अदद कूलर बरामद किया गया।गिरफ्तार दोनों शातिर चोर को पुलिस विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा है।