एन.के.मिश्रा
गोला गोकर्णनाथ (लखीमपुर-खीरी)। थाना गोला क्षेत्र के गांव लाल्हापुर निवासी विनीत राठौर पुत्र श्याम बिहारी राठौर जो कि लकडी बीनने जंगल को गया था और वह संदिग्ध परिस्थितियों में नहर में डूब गया था। जिसको लेकर आज परिजनों के साथ सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों ने अलीगंज रोड पर प्रदर्शन किया।
वहीं लगभग तीन दिन पूर्व जब इसकी जानकारी परिजनों ने गोला पुलिस प्रशासन को दी तो फौरन ही गोला प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार पांडेय ने गोताखोरों के द्वारा नहर में कॉबिंग कराई लेकिन आज चौथे दिन जब परिजनों को शव नहीं मिला तो प्रशासन के खिलाफ अलीगंज रोड स्थित गल्ला मंडी के सामने परिजनों और ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की और अतिशीघ्र शव को तलाशने की बात कही। जब इसकी जानकारी क्षेत्रीय विधायक के अनुज अजय गिरि “सफल्लु” को लगी तो वह फौरन ही मौके पर पहुंच कर परिजनों को समझाने बुझाने का का प्रयास किया। मौके पर उपस्थित गोला उपजिलाधिकारी अखिलेश यादव, क्षेत्राधिकारी रविंद्र कुमार वर्मा, गोला प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार पांडेय, चौकी प्रभारी नानक चौकी कुलदीप सिंह, कस्बा चौकी प्रभारी विजय कुमार शुक्ला सहित भारी पुलिस बल तैनात रहा। वहीं उपजिलाधिकारी ने अतिशीघ्र ही शव का पता लगवाने की बात कही।