एन.के.मिश्रा
लखीमपुर खीरी। चिन्मय मिशन लखनऊ के आचार्य ब्रह्मचारी श्री कौशिक चैतन्य जी ने ओएल के विश्व प्रसिद्ध शिव मंदिर मेढ़क मंदिर में कुंवर पीएनडी सिंह जे परिवार के साथ भगवान शिव की पूजा अर्चना की। रुद्राभिषेक किया। वह राजा ओएल के फार्म हाउस ओएल नेचर रिट्रीट में तीन दिवसीय आध्यात्मिक कार्यक्रम में आये थे। प्रतिदिन 7 बजे ध्यान / योग, 11 से 1 प्रवचन 6 से भजन संध्या का आयोजन हुआ। अंतर्ध्वनि संस्था ने प्रतिदिन सुंदर भजन प्रस्तुत किये।