राम नरायन जायसवाल
गोण्डा। महाशिवरात्रि के महापर्व पर जनपद के प्रमुख शिवालयों में शिवभक्तों ने जयकारों के साथ लाखो की संख्या में श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया।
प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत सभी प्रमुख शिवालयों में काफी संख्या में पुलिसकर्मियों व सुरक्षाबलों को तैनात कर रखा था।
जनपद के पांडवकालीन प्राचीन शिवलिंग पृथ्वीनाथ मंदिर खरगूपुर में दूर दराज से जलाभिषेक करने के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा।
वहीं शहर के दुःखहरण नाथ मंदिर पर भी काफी संख्या श्रद्धालुओं की कतार देखने को मिली।
सुरक्षाबलों द्वारा महिलाओं व पुरुषों की अलग अलग कतार लगवाकर जलाभिषेक कराया गया।
तरबगंज तहसील क्षेत्र अंतर्गत प्राचीन शिवलिंग बालेश्वर नाथ पर तहसील क्षेत्र के दूर दराज इलाके से पहुंचकर भक्तों ने जलाभिषेक किया।