एसपी सिंह / ज्ञान प्रकाश मिश्रा
करनैलगंज(गोंडा)। शिक्षामित्रों ने बीएलओ पद पर ड्यूटी लगाने का विरोध करते हुए चुनाव कार्य में शिक्षामित्रों की ड्यूटी न लगाए जाने के मांग की है।
विकास खंड हलधरमऊ के शिक्षामित्रों ने संयुक्त रूप से उपजिलाधिकारी को सम्बोधित पत्र खंड शिक्षाअधिकारी हलधरमऊ को दिया है। जिसमे कहा गया है कि बेसिक शिक्षा नियमावली 2020 में शिक्षक व शिक्षामित्रों को शैक्षणिक व चुनाव कार्य के अतिरिक्त कोई भी कार्य न करने का निर्देश दिया गया है। पत्र में कहा गया है कि अधिकतर शिक्षामित्रों के पास स्मार्ट फ़ोन नही है। जिससे उन्हें कई चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है।
महिला शिक्षामित्रों को 5 से 8 किलोमीटर दूर वाले ग्राम पंचायत की जिम्मेदार सौंपी गई है। जिससे वह काफी परेशान हैं। शिक्षामित्रों ने बूथ लेबल अधिकारी के पद से मुक्त करने की मांग की है। बीईओ शिवकुमार से दूरभाष पर सम्पर्क करने का प्रयास किया गया, मगर उनका फोन नही उठा।