एन.के.मिश्रा
धौरहरा( लखीमपुर-खीरी)। थाना ईसानगर पुलिस ने गैंगरेप, हत्या सहित कई मामलों में आरोपित बेसिक शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसे दोपहर में स्कूल से ही दबोच लिया।इसानगर क्षेत्र के सिरसी गांव निवासी तेजनारायण बाजपेई धौरहरा ब्लॉक के हसनापुर स्कूल में हेडमास्टर है।
पुलिस के इस शिक्षक के खिलाफ ईसानगर थाने में ही दर्जनों गंभीर मुकदमे दर्ज हैं। गैंग रेप के जिस मामले में तेजनारायण के खिलाफ कोर्ट ने वारंट जारी किया वह मुकदमा कोर्ट के आदेश पर ही नवंबर 2019 में दर्ज हुआ था।
जिसमें तेजनारायण और उसका भतीजा महेंद्र आरोपित है। शुक्रवार को ईसानगर एसएचओ हरिओम श्रीवास्तव के आदेश पर एसआई देशराज सिंह, हेड कांस्टेबल राजेन्द्र पटेल , धीरेंद्र पाल व कौशलेंद्र सिंह ने हसनापुर स्कूल से तेजनारायण को गिरफ्तार कर लिया।