एन.के.मिश्रा
धौरहरा ,लखीमपुर-खीरी।गुरुवार को ईसानगर क्षेत्र के उच्च प्राथमिक विद्यालय हसनपुर कटौली में खण्ड शिक्षा अधिकारी की अध्यक्षता में सेवानिवृत्त शिक्षक सम्मान समारोह एवं निशुल्क ड्रेस वितरण कार्यक्रम धूमधाम से आयोजित किया गया।
कार्यक्रम का संचालन ज्ञान प्रकाश अवस्थी एवं मंत्री रमेशचंद्र नागर ने किया।प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक शिक्षक संघ ईसानगर तथा हसनपुर कटौली ग्राम पंचायत के विद्यालयों के माध्यम से किए गए कार्यक्रम में ब्लॉक से सेवानिवृत्त शिक्षक श्री लाल बिहारी अवस्थी, श्री जियाउद्दीन, श्रीमती उर्मिला सिंह एवं श्रीमती भानुमति को शाल छाता धर्म ग्रंथ रामायण, कुरान तथा बुके देकर सम्मानित किया गया। तत्पश्चात प्राथमिक विद्यालय हसनपुर कटौली प्रथम एवं द्वितीय तथा अवस्थी पुरवा व उच्च प्राथमिक विद्यालय हसनपुर कटौली के बच्चों को निःशुल्क ड्रेस वितरित की गई।
इस दौरान कार्यक्रम में उच्च प्राथमिक के अध्यक्ष राजेश कुमार यादव, मंत्री दुर्गेश चंद्र श्रीवास्तव,संजय यादव ज्ञान प्रकाश आकुल सहित अन्य शिक्षक मौजूद रहे।