एसपी सिंह / ज्ञान प्रकाश मिश्रा
करनैलगंज(गोंडा)। ब्लॉक स्तरीय शिक्षकों की बैठक व गोष्ठी की शुरुआत मां सरस्वती की पूजा व समापन राष्ट्रगान से करके शिक्षकों को शिक्षा अधिकारियों ने शिक्षा व शिक्षक का पाठ पढ़ाया।
करनैलगंज ब्लॉक संसाधन केंद्र पर ब्लॉक स्तरीय समन्वय बैठक व शिक्षक गोष्ठी का आयोजन हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. इन्द्रजीत प्रजापति व संचालन शिक्षिका पूजा मिश्रा व दिनेश कुमार सिंह ने किया। कार्यक्रम का शुभारंभ बीएसए, बीइओ द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन के माध्यम से हुआ। गोष्ठी में बीएसए ने सभी शिक्षकों व समन्वयकों को शिक्षा, शिक्षक व शिक्षा के विकास पर सम्बोधन करते हुए शिक्षकों को पाठ पढ़ाया।
बीएसए ने बताया कि शिक्षक ही बच्चों व इस देश के भविष्य का भाग्य निर्माता बन सकता है। दूसरा कोई भी व्यक्ति बच्चों के भविष्य को नही संवार सकता। एक अधिकारी व राजनेता कभी शिक्षक नही बन सकता। बैठक में जिला समन्वयक समेकित शिक्षा राजेश सिंह तथा सामुदायिक सहभागिता विनोद कुमार जायसवाल, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा हरगोबिंद यादव, एसआरजी केबी लाल ने अपने उदबोधन में प्रेरक ब्लॉक के लिए दिशा निर्देश दिए।
बीइओ आरपी सिंह ने मिशन प्रेरणा की ई पाठशाला की प्रगति व विधिवत संचालन, विद्यालय की भौतिक अवस्थापना एवम अभिभावकों का सहयोग कैसे लिया जाए आदि पर अपने विचार प्रस्तुत किये। बीएसए व खण्ड शिक्षा अधिकारी ने ब्लॉक के 12 शिक्षक शिक्षिकाओं के उत्कृष्ठ कार्य के लिए प्रसस्ति पत्र प्रदान किया। तथा आधा दर्जन सेवानिवृत्त शिक्षकों को सम्मानित किया। बैठक व गोष्ठी में करनैलगंज ब्लॉक के समस्त प्रधानाध्यापक, विद्यालय प्रभारी व नवनियुक्त शिक्षक, एआरपीसी, संकुल शिक्षक सभी ने प्रतिभाग कर प्रेरक ब्लॉक बनाने का दृढ़ संकल्प लिया।
कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान से किया गया। दिनेश कुमार सिंह, उमेश कुमार सिंह, देवेंद्र सिंह, दिनेश सिंह, मोहम्मद सईद, रामकुमार मिश्रा, चितरंजन त्रिपाठी, तेज बहादुर सिंह, दूधनाथ सिंह, दिलीप कुमार सिंह, मदन मोहन सिंह, शशि भूषण पांडेय, विनोद कुमार, सुरेंद्र कुमार, कृपाराम, स्वाति जैन, सोनिया गुप्ता, प्रतिभा सिंह, ममता सिंह, तारा सिंह आदि उपस्थित रहे।