एन.के.मिश्रा
मोहम्मदी खीरी। मोहम्मदी नगर में कुछ शरारती तत्वों द्वारा सोशल मीडिया पर गोकशी को लेकर पोस्ट वायरल कर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने की साज़िश रची जा रही है। वही दूसरी तरफ प्रशासन पर भी सोशल मीडिया के माध्यम से पैसे लेकर रफा-दफा करने का जिक्र किया जा रहा है। जब इसकी छानबीन कुछ स्थानीय पत्रकारों ने की तो पता चला काफी समय से मांस विक्रेता जो कि बरेली फैक्ट्री से लाते हैं और यहां बेचते हैं, इस कस्वा क्षेत्र में कोई ऐसा मामला ही नहीं है और ना ही कोई गौ हत्या हुई? सूत्र यहां तक बताते है पुलिस प्रशासन समय-समय पर इसका निरीक्षण भी करता रहता है, सोशल साइट पर कोई पुरानी वीडियो वायरल कर के नगर मे आपसी सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश की जा रही है। जब उक्त वीडियो को वायरल करने वाले के संबंध में जानकारी की गई तो पता चला इससे पूर्व भी एक कस्वे के मेंडिकल स्टोर से क्लीनिक चलाने के नाम पर वसूली की जा चुकी है। कही ना कही कस्बावासी यह सोचने पर मजबूर है कि कही वीडियो को वायरल करने का मकसद अवैध वसूली तो नही? बहरहाल पुलिस प्रशाशन को इस ओर विशेष सतर्कता बरतने की आवश्यकता है, अन्यथा होली के अवसर पर रंग में भंग डालने की कोशिश किसी भी हद तक जा सकती है।