ओवर रेटिंग व मिक्सिंग करने वाले शराब दुकानदारों पर होगी कड़ी कार्रवाई : आबकारी अधिकारी*
*दीपावली पर्व के दौरान जिले भर में जारी रहेगी आबकारी महकमे की ताबड़तोड़ छापेमारी*
*छापेमारी में बरामद हुई कच्ची शराब, टीमों ने कराया बड़ी मात्रा में लहन*
एन.के.मिश्रा
लखीमपुर खीरी। डीएम और उप आबकारी आयुक्त लखनऊ प्रभार लखनऊ से प्राप्त दिशा निर्देश एवं जिला आबकारी अधिकारी कुलदीप दिनकर के नेतृत्व मेंदीपावली पर्व के दृष्टिगत पूरे जिले में आबकारी महकमे को अलर्ट कर दिया गया है। शासन के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के तहत शुक्रवार को जिले भर में बड़े पैमाने पर छापेमारी की गई। जिससे पूरे जिले में हड़कंप मच गया।
आज प्रवर्तन एवं छापेमारी अभियान की कमान स्वयं जिला आबकारी अधिकारी कुलदीप दिनकर ने संभाली। जिला मुख्यालय के सबसे बड़े मॉडल शॉप बरखेरवा, देशी मदिरा दुकान पिपरिया बाईपास सहित अन्य देशी, विदेशी एवं बियर शराब की दुकानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी कर स्टाफ सहित सहित अन्य अभिलेखों एवं पंजिकाओं का गहनता से पड़ताल की। उन्होंने कहा कि ओवर रेटिंग करने पर शराब दुकानदारों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
जिला आबकारी अधिकारी कुलदीप दिनकर ने बताया कि उच्चाधिकारियों के निर्देश पर दीपावली पर्व के दौरान पूरे आबकारी महकमे द्वारा उनके निर्देशन में बड़े पैमाने पर संदिग्ध स्थलों एवं मुखबिर की सूचना सहित उपलब्ध फीडबैक के आधार पर बड़े पैमाने पर छापेमारी एवं प्रवर्तन अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि पूरे जिले में बराबर सतर्क दृष्टि रखी जा रही है एवं कच्ची शराब को बरामद करते हुए लहन को भी बड़ी मात्रा में मौके पर ही नष्ट कराया जा रहा है।
इसी के साथ ही आबकारी महकमे द्वारा गठित टीमों ने क्षेत्र -1 आबकारी निरीक्षक पंकज विवेक द्वारा ग्राम तेतारपुर थाना फूलबेहड़ क्षेत्र-2 में आबकारी निरीक्षक रूद्र कान्त मिश्र द्वारा ग्राम बैधानिया व बस्बिरवा थाना मोहम्मदी, क्षेत्र-3 आबकारी निरीक्षक श्री गिरीश कुमार द्वारा ग्राम सिसैया क्रेशर, थाना निघासन, क्षेत्र -4 आबकारी निरीक्षक गिरीश कुमार द्वारा ग्राम वंघुसरी थाना पलिया क्षेत्र-5 आबकारी निरीक्षक श्री आनन्द विक्रम द्वारा ग्राम बिलहिया, हरिहरपुर व ढाकनपुर थाना मैलानी, क्षेत्र-6 आबकारी निरीक्षक द्वारा ग्राम लालहनपुर थाना नीमगांव मे दबिश दी गई।दबिश में कुल 134 लीटर कच्ची अवैध शराब बरामद की गई और 2900 किग्रा लहन बरामद कर मौके पर नष्ट कर दिया गया I