एन.के.मिश्रा
गोला गोकर्णनाथ ,लखीमपुर खीरी। पुलिस अधीक्षक खीरी द्वारा अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के मद्देनजर प्रभारी निरीक्षक गोला के नेतृत्व में ग्राम कुसमी कॉलोनी में दबिश देकर करीब 2500 लीटर लहन तथा अभियुक्त रितेश पुत्र धर्मा निवासी कुसमी कॉलोनी के कब्जे से 40 लीटर यूरिया मिश्रित अवैध कच्ची शराब बरामद कर मुकदमा अपराध संख्या 544/20 धारा 60(2) आबकारी अधिनियम व धारा 269 ,270, 272 ,188 आईपीसी पंजीकृत किया है।
इसी क्रम में गुरुवार को प्रभारी निरीक्षक गोला की टीम के उपनिरीक्षक व्यास यादव, कांस्टेबल रामकिशोर यादव, आरक्षी अजयवीर सिंह, आरक्षी बंटी कुमार, आरक्षी कुलदीप यादव, आरक्षी राहुल कुमार महिला कांस्टेबल अंशु ने दबिश देकर हल्का नंबर द्वितीय के ग्राम रमुवापुर निवासी छोटेलाल पुत्र बांके लाल, शुद्धिकरण पुत्र फकीरे लाल, चंद्र प्रकाश पुत्र जगमोहन, जगमोहन पुत्र रामप्रसाद, सुरेश पुत्र दलगंजन के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया गया। उपरोक्त अभियुक्त गणों के कब्जे से 70 लीटर शराब बरामद हुई और करीब एक हजार लीटर लहन नष्ट किया गया।