एन.के.मिश्रा
लखीमपुर खीरी। कोतवाली लखीमपुर क्षेत्र में शारदानहर में गिरे आरक्षी उमाशंकर यादव का 48 घण्टे बाद भी अता पता नही है। सीओ अरविंद वर्मा ने बताया कि आज सुबह 11 बजे सरकारी राइफल गोताखोरों को मिल गयी।
मामले की गंभीरता को देखते हुए एसडीआरएफ को बुलाया गया है। देर शाम आने की संभावना है। 50 गोताखोर लगाए गए हैं। ड्रोन कैमरा भी चल रहा है। 16 फरवरी की देर शाम बाइक व पिकअप की टक्कर में उक्त सिपाही नहर में जा गिरा था। साथी कौशल आरक्षी घायल हो गया था जो अब ठीक। है। आरक्षी के परिजन जगदीशपुर, अमेठी से आ गए हैं।