एन.के.मिश्रा
लखीमपुर खीरी। आज एसडीआरएफ की 20 सदस्यीय टीम ने जिले में आमद कर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। टीम के गोताखोर आक्सीजन सिलिंडर से लैस हैं और देर तक पानी के अंदर रह सकते है और गहराई तक जा सकते हैं। एसपी विजय ढुल ने बताया कि नहर की गहराई एक मंजिल के बराबर है ।
72 घण्टे बीतने के बाद भी लखीमपुर की शारदानहर में डूबे युवा आरक्षी उमाशंकर (26) मूल निवासी जगदीशपुर, अमेठी का कोई अतापता नही है। आरक्षी के परिजन काफी परेशान है।यह दुर्घटना पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बन गयी है। 50 गोताखोरों की भारी मशक्कत के बाद भी अपेक्षित परिणाम नही निकल पाया है।