एन.के.मिश्रा
लखीमपुर खीरी । जिला जज ने कोरोना के भयंकर प्रकोप को देखते हुए सिविल कोर्ट 26 से 28 तक बंद कर दिया है। जज आवासीय परिसर का एक हिस्सा कंटेन्मेंट जोन हो गया है। लखीमपुर में एक महिला जज , मोहम्मदी में एक जज पॉजिटिव हैं। लखीमपुर में एक जज का बेटा पॉजिटिव हो गया है। डीजे का अर्दली व दफ्तरी पॉजिटिव है। आधा दर्जन वकील पॉजिटिव हो गए है। अदालत के कई चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी बुखार से पीड़ित है। जिला जज ने यह जानकारी देते हुए बताया कि आगे तीन दिन सिविल कोर्ट बन्द है। रिमांड कार्य नियमानुसार होंगे।