एन.के.मिश्रा
गोला गोकर्णनाथ (लखीमपुर-खीरी)। भारत विकास परिषद गोला के तत्वावधान में श्रीगुरु हरकिशन पीजी कॉलेज में राज्य ललित कला अकादमी उत्तर प्रदेश के निवर्तमान अध्यक्ष (दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री) डॉ0 राजेंद्र सिंह पुंढीर को उ0 प्र0 सरकार के संस्कृति विभाग द्वारा कला भूषण सम्मान प्रदान किए जाने पर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आरंभ मुख्य अतिथि डॉ0 राजेंद्र सिंह पुंढीर, कॉलेज प्राचार्य डॉ0 निर्मल सिंह व परिषद अध्यक्ष डॉ0 सौरभ दीक्षित ने माँ सरस्वती व स्वामी विवेकानंद के चित्र पर पूजन-माल्यार्पण कर किया। डॉ0 राजेंद्र सिंह पुंढीर ने उपस्थित छात्र-छात्राओं को बताया कि राज्य ललित कला अकादमी एक स्वायत्त संस्था है, जो 8 फरवरी 1962 से अस्तित्व में है। 2 वर्षों के अपने अध्यक्षीय कार्यकाल में डेढ़ सौ से अधिक कार्यक्रम, दर्जनों सेमिनार, दर्जनों चित्रकला प्रदर्शनी, कोरोना काल के दौरान ऑनलाइन कार्यक्रम, सेमिनार, वेबीनार जैसे कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। परिषद अध्यक्ष डॉ0 सौरभ दीक्षित ने बताया कि पुंढीर के अथक प्रयासों से ललित कला अकादमी के कार्यक्रम आज प्रदेश के सभी जिलों में आयोजित किए जा रहे हैं, और प्रदेश स्तर पर बेहतर कलाकार तैयार हो रहे हैं। इस अवसर पर कला भूषण सम्मान प्राप्त मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस मौके पर संजय त्रिवेदी, परिषद सचिव गुरुदेव शर्मा, डॉ0 वीरेश चंद बाजपेई सहित महाविद्यालय के शिक्षक कर्मचारी उपस्थित रहे।