बी.के. ओझा
मनकापुर(गोण्डा) ।मंगलवार को आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता एडीएम राकेश कुमार स़िह ने किया ।
बताते चलें कि संपूर्ण समाधान दिवस के इस मौके 136 जन रिशकायत पत्र प्राप्त हुए।जिनमें मात्र एक का मौके पर निस्तारण किया गया।यसडीएम हीरा लाल,अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज,वीडीओ अजीत कुमार शर्मा मनकापुर गन्ना समिति के सचिव विद्युत विभाग के एसडीओ पूर्ति निरीक्षक और राजस्व कर्मचारी एस सो छपिया एसएसआई खोड़ारे एस आई मनकापुर आदि अधिकारी गण मौजूद रहे।