04 विकेट से जीतकर एस पी एकादश बनी(2-0) सीरीज विजेता
राम नरायन जायसवाल
गोण्डा। रविवार को 30 वी बटालियन पीएसी ग्राउंड में एस पी एकादश व कमांडेंट एकादश के मध्य मैत्री क्रिकेट मैच सीरीज के दूसरे क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया । एस पी एकादश के कप्तान शैलेश कुमार पाण्डेय व कमांडेंट एकादश के कप्तान अशोक कुमार वर्मा रहे।
में पूर्व से ही 1-0से पिछड़ कर कमांडेंट एकादश ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का निर्णय लिया, कमांडेंट एकादश निर्धारित 16 ओवर में 79 रन बना सकी, कमांडेंट एकादश की ओर से बृजेश द्वारा 18 रन व लक्ष्मण दास जोशी द्वारा 16 रन की उपयोगी पारी खेली गई। 79 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी एसपी एकादश की टीम ने मात्र 14.2 ओवर में लक्ष्य हासिल कर 4 विकेट से जीत दर्ज की।
एसपी एकादश टीम की ओर से सर्वाधिक रन कप्तान शैलेश कुमार पाण्डेय द्वारा 24 रन व आजाद सिंह द्वारा 22 रनों की आकर्षक पारी खेली गई। एसपी एकादश की ओर से गेंदबाजी में कप्तान श्री शैलेश कुमार पाण्डेय व भोला भागीरथी द्वारा क्रमशः3,3 विकेट लेकर सर्वाधिक सफल गेंदबाज रहे। कमांडेंट एकादश की ओर से आदित्य द्वारा 3 विकेट, बृजेश द्वारा 2 विकेट लेकर सर्वाधिक सफल गेंदबाज रहे।।
एसपी एकादश के कप्तान शैलेश कुमार पाण्डेय द्वारा बल्लेबाजी करते हुए सर्वाधिक 24 रन व गेंदबाजी करते हुए सर्वाधिक 3 विकेट लेने के कारण मैन आफ द मैच रहें ।