एन.के.मिश्रा
लखीमपुर खीरी। पार्टी के नेता सपा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष क्रांति कुमार सिंह के आवास सेमराघाट में रात से ही पुलिस ने डेरा डाल कर गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए क्रांति कुमार सिंह यात्रा को निकालने के लिए अपनी गिरफ्तारी से बचते रहे और सुबह होने पर सैकड़ों ट्रैक्टर और सैकड़ों की संख्या में किसान जब सपा नेता के घर पर एकत्र होना शुरू हुए तो योगी राज की पुलिस का हाल बुरा हो गया भारी पैमाने पर पुलिस होने के बावजूद किसानों के एकत्र होने से पुलिस प्रशासन नहीं रोक पाया अंत में क्रांति कुमार सिंह के किसानों के बीच में पहुंचने पर यात्रा शुरू कर दी गई जिसमें पुलिस से टकराव शुरू हो गया कृषि बिलो को वापस लेने की मांग के साथ योगी मोदी सरकार के खिलाफ किसानों ने जमकर नारेबाजी की सरकार विरोधी नारेबाजी करते हुए किसानों ने आंदोलन के समर्थन में अपनी गिरफ्तारी देने की बात कही उसके पश्चात क्रांति कुमार सिंह, मोनिस, दानिश,मुईन के साथ दर्जनों कार्यकर्ताओं को पुलिस ने अरेस्ट कर कोतवाली मैगलगंज ले गई क्रांति कुमार सिंह ने जारी बयान में बताया योगी और मोदी सरकार लोकतंत्र की हत्या करने पर अमादा है अडानी अंबानी के प्रेम में यह सरकारें इतना अंधा हो गई हैं किसानों के विरुद्ध इन्होंने जंग छेड़ दी है और इन तीनों काले कानूनों को लेकर किसानों की जमीनों को कारपोरेट के हवाले करने की तैयारी कर रही है श्री सिंह ने बताया मोदी सरकार के मंसूबों को सफल नहीं होने दिया जाएगा किसान आंदोलन ने योगी और मोदी सरकार को घुटनों के बल लाकर खड़ा कर दिया है मोदी सरकार कितना भी प्रयास कर ले लेकिन किसान आंदोलन को जीत मिलना सुनिश्चित है मोदी सरकार झुकेगी और किसानों के आंदोलन की जीत होगी काले कानूनों की वापसी सरकार को करनी पड़ेगी किसान यात्रा में प्रमुख रूप से गिरफ्तारी देने वालों में मोनिस अंसारी अंग्रेज सिंह शमशेर सिंह राजपाल सिंह शिव कुमार कश्यप बिरीश लोधी दानिश अब्दुल्ला मुईन मंसूरी इमरान खान अनिल कनौजिया पूर्व जिला पंचायत सदस्य आशाराम पट्टनने यादव राजपाल शर्मा ध्यान सिंह अरविंद गुप्ता नरेश कश्यप आदि लोग प्रमुख रूप से शामिल है पुलिस के लाख जतन करने के बावजूद बड़े पैमाने पर क्रांति कुमार सिंह के आवाहन पर किसानों ने एकत्र होकर योगी सरकार के मंसूबों को विफल कर दिया क्रांति कुमार सिंह ने आवाहन किया है कि कल 8 दिसंबर को किसानों के भारत बंद को सभी व्यापारी बंधु किसानों के साथ खड़े होकर इस बंदी को सफल बनाएं।