राम नरायन जायसवाल
गोण्डा। जनपद में कानून व शांति व्यवस्था के दृष्टिगत बृहस्पतिवार शाम को नवागत पुलिस अधीक्षक गोंडा शैलेंश कुमार पाण्डेय व अपर पुलिस अधीक्षक गोण्डा महेंद्र कुमार द्वारा पुलिस बल के साथ शहर क्षेत्र के विभिन्न चौराहों, बाजारों, मोहल्लों, आदि जगहों में पैदल गश्त किया गया तथा ज्वेलरी की दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरो को चेक किया गया व व्यापारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
लोगों को मास्क लगाने व सामाजिक दूरी का पालन करने के भी निर्देश दिए तथा आम जनमानस को सुरक्षा का एहसास भी दिलाया गया। इसके साथ ही मास्क ना लगाने वाले व्यक्तियो का चालान भी किया गया।