एन.के.मिश्रा
गोला गोकर्णनाथ (लखीमपुर-खीरी)। समाजवादी पार्टी लोहिया वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष रामकरन निर्मल के गोला आगमन पर युवजन सभा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मो0 शुऐब अंसारी के नेतृत्व में लखीमपुर रोड कोटवारा जंगल के पास दर्जनों सपा कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया।
मो0 शुऐब के आवास धिरावां में उपस्थित दर्जनों कार्यकर्ताओं व ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए श्री निर्मल ने कहा कि भाजपा के जंगलराज से प्रदेश की जनता त्रस्त हो चुकी है, प्रदेश की जनता सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की तरफ आस की नजरों से देख रही है। आगामी विधानसभा चुनाव में प्रदेश में सपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी। इस मौके पर तमाम सपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।