सवारियां बैठाने को लेकर रोडवेज बस एवं प्राइवेट बस चालक आपस में भिड़े परिवहन विभाग चालको ने किया चक्का जाम लगी लम्बी कतारें
राम नरायन जायसवाल
गोण्डा। नगर कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत रोडवेज बस स्टाप के पास प्राइवेट बस चालक भर रहा था सवारी रोडवेज चालक के रोकने पर प्राइवेट बस चालक हुआ हमलावर रोडवेज बस चालको ने बसो का चक्का किया जाम मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई पर घंटों बाद जाम से लोगों को राहत मिली है।
बताते चले शुक्रवार को UP43AT 1134 मिश्रा बस सर्विस रोडवेज बस स्टैंड के पास पुलिस चौकी के सामने सवारियां भर रही थी। जिसको लेकर रोडवेज चालक राम नाइक शुक्ला ने उसको रोकने का प्रयास किया जिसको लेकर प्राइवेट बस चालक,परिचालक एवं मालिक मार पट करते हुए हमालावर हो गये ।इस बिच परिवहन विभाग की जो बसे जहाँ खडी थी वही चक्का जाम कर दिया।शहर सहित बहराइच रोड पर वाहनों की लम्बी कतारे लग जाने से जाम की स्थिति पैदा हो गयी। लोग घंटों जाम में फंसे रहे हैं।
जिसको लेकर शहर कोतवाल आलोक राव व सीओ सिटी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच रोडवेज कर्मचारियों को समझाने का कफी प्रयास करते हुए घंटों बीत जाने के बाद प्राइवेट बस चालक,परिचालक एवं मालिक के विरुद्ध क्षेत्रीय प्रबन्धक देवीपाटन मण्डल गोण्डा के लिखित तहरीर जिसमें बृजेश कुमार सिंह,उमेश कुमार शुक्ला,अभिषेक श्रीवास्तव,अरविंद तिवारी एवं राम नाइक शुक्ला के हस्ताक्षर से मुकदमा दर्ज करने के आश्वासन के बाद चक्का खत्म हुआ है ।
एआरएम का कहना है कि शासन का निर्देश की रोडवेज बस स्टॉप के आसपास में 1 किलोमीटर कहीं प्राइवेट बस टैक्सी या नहीं चलेगी मगर गोंडा में आए दिन रोडवेज के अगल-बगल गाड़ियां प्राइवेट बस टैक्सी सवारिया भरते हैं और हमारे यहां ड्राइवरों से मारपीट की नौबत आ जाती है जिसको लेकर कई बार एसपी गोंडा डीएम गोंडा आरटीओ गोंडा को लिखित शिकायत की गई है तब भी कोई कार्यवाही नहीं हो रही है।
नगर कोतवाल आलोक राव ने कहा कि रोडवेज बस स्टॉप के अगल बगल कोई प्राइवेट गाड़ियां नहीं लगेंगे जो गाड़ियां लगा कि उस गाड़ियों को सीज किया जाएगा। रोडवेज बस भीअपने बस स्टैंड के अंदर सवारिया बैठाये सड़क जाम लगता है ।सड़क पर रोडवेज बस खड़ी करके सवारियां बैठाते मिलेंगे तो चालान होना तय है।