बसही बॉर्डर पर पकड़ा 7 हजार पैकेट खुकरी सिगरेट व एक हिंदुस्तान ट्रैक्टर सहित ट्राली, पलिया कस्टम के सुपुर्द किया
भारी मात्रा में खुखरी सिगरेट को ट्रैक्टर ट्राली में छुपा कर नेपाल से भारतीय क्षेत्र में पार करने के फिराक में थे एसएसबी 49 वी विटामिन के सतर्कता ने तस्करों के मंसूबों पर फेरा पानी।
एन.के.मिश्रा
पलियाकलां, लखीमपुर खीरी। थाना संपूर्णानगर के बसई में मुखबिर की सूचना पर 49 वीं बटालियन को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है।
प्रभारी निरीक्षक ने बताया है कि बसही पिलर संख्या 740 ए के करीब नेपाल से बड़ी मात्रा में हिंदुस्तान ट्रैक्टर ट्राली में चोरी छुपे खुकरी सिगरेट भारतीय इलाकों में लाने के लिए सूचना मिली थी जिस पर प्रभारी निरीक्षक ने एसएसबी टीम को अलर्ट करते हुए गश्त तेज कर दी और मौके पर घात लगाए बैठे रहे जैसे ही भारतीय क्षेत्र के पिलर संख्या 204 तथा 772 के करीब पहुंचे घात लगाए 49 वीं ने 7 हजार पैकेट खुकरी सिगरेट और एक हिंदुस्तान ट्रैक्टर व सहित ट्राली को पकड़ा जिसमें पकड़े गए माल की कीमत 13 लाख पचास हजार थी वहीं सभी का सीजर बनाते हुए पलिया कस्टम के सुपुर्द किया गया।
पकड़ने गई टीम प्रभारी निरीक्षक भेड़ सोडाउप निरीक्षक भीम चंद, अशोक कुमार मुख्य आरक्षी माधव आरक्षी, विपिन, राजन, धर्मपाल सुमित, की मौजूदगी में कार्रवाई की गई।