एसपी सिंह / ज्ञान प्रकाश मिश्रा
करनैलगंज(गोंडा)। दो सप्ताह पूर्व करनैलगंज तहसील के तीन लेखपालों का स्थानांतरण होने के बाद लेखपालों ने कार्यभार ग्रहण नहीं किया। करनैलगंज के उपजिलाधिकारी ज्ञान चंद गुप्ता ने 23 सितंबर को करनैलगंज तहसील में तैनात तीन लेखपाल संतोष कुमार पांडेय तैनाती क्षेत्र पूरे अजब का स्थानांतरण बीरपुर कटरा और अतिरिक्त प्रभार बनगांव, राम शंकर ओझा को तैनाती क्षेत्र रेक्सडिया अतिरिक्त प्रभार पूरे अजब, राज किशोर श्रीवास्तव को ग्राम चरसडी में तैनाती एवं अतिरिक्त प्रभार धनावा का देते हुए स्थानांतरण किया था। मगर दो सप्ताह बीत जाने के बाद भी लेखपालों ने कार्यभार ग्रहण नहीं किया। जबकि उप जिलाधिकारी द्वारा आदेश को तत्काल प्रभाव से प्रभावी करने के निर्देश दिए थे। उपजिलाधिकारी ज्ञान चंद गुप्ता ने बताया कि यदि आदेश का अनुपालन लेखपालों द्वारा नहीं किया गया है तो कार्रवाई की जा रही है।