एसपी सिंह / ज्ञान प्रकाश मिश्रा
करनैलगंज(गोंडा)। हिंदू युवा वाहिनी भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष को सुरक्षा प्रदान करने की मांग को लेकर कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन उप जिलाधिकारी को सौंपा। जिसमें कहा गया है कि तमाम हिंदू संगठन के नेता आतंकवादियों के निशाने पर हैं। इसके अलावा कई हिंदू संगठन के नेताओं की हत्या भी हो चुकी है। ऐसे में हिंदू युवा वाहिनी भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुभव शुक्ला को सुरक्षा प्रदान की जाए। ज्ञापन देने वालों में संगठन के राष्ट्रीय मंत्री संतोष कुमार दीक्षित, सूरज शुक्ला, विशाल सिंह, देवेंद्र प्रताप सिंह, दीपक तिवारी, अजय तिवारी, राजेश शुक्ला, ओम प्रकाश वर्मा, इंद्र बहादुर शुक्ला, राजेश कुमार मिश्रा, सुरेश कुमार, सिया राम कश्यप, कपिल मिश्रा आदि शामिल रहे।