एन.के.मिश्रा
धौरहरा (लखीमपुर खीरी )।नगर पंचायत जहाँ लोगों के घूरे हटवा रही है।वही अपना कूड़ा बस स्टैंड के पास जिला पंचायत की भूमि में डाल कर खुद गंदगी पैदा कर रही है। बस स्टैंड पर जहाँ नगर पंचायत के सफाई कर्मचारी नगर पंचायत का कूड़ा डंम्प करती है। वही पर भारतीय स्टेट बैंक और कोतवाली भी है। इस कूड़ा कचरा के ढेर से उठती दुर्गन्ध ने राहगीरों को बीमार बना रक्खा है कराता हूँ।कूड़ा निस्तारण कराया जाएगा ।इओ नगरपंचायत ने इससे अनभिज्ञता जाहिर की है।