एन.के.मिश्रा
लखीमपुर खीरी ।नगरपालिका परिषद लखीमपुर स्वच्छ भारत मिशन को ठेंगा दिखा रही है।कई बार स्थानीय लोगों के शिकायत करने पर ध्यान नही दिया जाता है। सड़क किनारे लगे कूड़े के ढेर व नहर पटरी के किनारे बना नाला जिस पर घास झाडी खड़ी होने के कारण पता नहीं चलता है कि कहां पर नाला है ।जिसके कारण कई मवेशी व राहगीर नाले में गिर जाते हैं ।गंभीर रूप से चोटिल होकर नगर पालिका की लापरवाही को कोसते रहते हैं।
अमर मिलन गेस्ट हाउस के पास बने अंडर ग्राउंड बाईपास नाला कूड़े से भरा पड़ा है। उसी से कुछ आगे अमर मिलन गेस्ट हाउस के पीछे वाले गेट के पास कूड़े का ढेर लगा रहता है ।
बुद्ध विहार मंदिर के सामने सड़क पर कूड़े के ढेर से बदबू फैलती है। मवेशी सब्जी छिलको के साथ पोलीथीन खाकर बीमार पड़ जाते है। गंदगी फैलाते हैं ।नाला सफाई के नाम पर सिर्फ दिखावा है ।जिसकी बानगी युवराज दत्त महाविद्यालय प्रांगण के किनारे बने नाले पर दिख रही है। बड़ी-बड़ी घास व झाड़ी खड़ी हुई है। नाले का पता नहीं चलता है।
कई जगहों से नाला टूटा हुआ है ।जिसका गंदा पानी फील्ड में आता रहता है ।नाला सफाई न होने के कारण लोगों के घरों में नाली का पानी आ जाता है।