एन.के.मिश्रा
धौरहरा, लखीमपुर खीरी। धौरहरा सर्किल के सैकड़ों गांवों के फरियादियों को डीएसपी से मिलने को अब तक जिला मुख्यालय पर जाना पड़ता था। पर सर्किल के लोगों के लिए खुशखबरी है अब धौरहरा कोतवाली के समीप ही सीओ कार्यालय का निर्माण होगा। जिससे क्षेत्र के फरियादियों को अब जिला मुख्यालय नहीं जाना पड़ेगा साथ ही अपराध करने वाले अराजकतत्वों पर भी लगाम लगेगी।
सीओ कार्यालय के निर्माण के जगह का चयन कर एसडीएम ने डीएम को प्रस्ताव भेज दिया है । संरचना की दृष्टि से धौरहरा सर्किल में तीन थाना सहित कई पुलिस चौकियां है।क्षेत्र में अपराध होने की दशा में मुख्यालय से आने और यहां से फरियादियों के जाने में समय के साथ ही धन भी अधिक खर्च होता था।
अपर मुख्य सचिव के निर्देश के क्रम में एसडीएम धौरहरा एस सुधाकरन ने नगर पंचायत धौरहरा में ही सीओ कार्यालय के लिए जगह की तलाश के निर्देश दिए । नगर पंचायत में गाटा संख्या 3615 पुलिस विभाग के नाम अभिलेखों में दर्ज है । दर्ज भूमि का राजस्व निरीक्षक , क्षेत्रीय लेखपाल , उप निरीक्षक के साथ , ईओ नगर पंचायत ने स्थलीय निरीक्षण कर सर्किल कार्यालय निर्माण के लिए प्रस्ताव शासन को भेज दिया है।