एसपी सिंह / ज्ञान प्रकाश मिश्रा
करनैलगंज,गोण्डा । बिजली कर्मचारी बनकर बिजली का ट्रांसफार्मर बदलने के मामले में पुलिस ने जेई की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया है।
कोतवाली करनैलगंज अंतर्गत ग्राम दिवली निवासी भगौती ने अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड तृतीय करनैलगंज को एक शिकायती पत्र दिया था जिसमे आरोप लगाते हुए कहा गया था कि उसके घर के पास में तीन पिन का ट्रांसफार्मर लगा हुआ था जिससे पूरे गांव वालों को बिजली आपूर्ति होती थी।
प्राइवेट लाइनमैन लल्लू निवासी ग्राम टेंगनहा थाना परसपुर थाना करनैलगंज के ग्राम मोहम्मद पुर गढ़वार निवासी नितेश सिंह के साथ दो अज्ञात लोगों ने अपने को विजली कर्मचारी बता कर ट्रांसफार्मर खोल कर दूसरा ट्रांसफार्मर लगा दिया था। मामले की तहरीर अवर अभियंता अनय कुमार साहनी ने कोतवाली करनैलगंज में दो नामजद व दो अज्ञात लोगों के विरुद्ध दी थी। कोतवाल मनीष जाट ने बताया अवर अभियंता की तहरीर पर दो नामजद व दो अज्ञात लोगों के विरुद्ध चोरी सहित अन्य धराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है।