एन.के.मिश्रा
गोला गोकर्णनाथ, लखीमपुर-खीरी। ऑल इण्डिया प्रेस जर्नलिस्ट एसोसिएशन की बैठक गोला ट्रक यूनियन में वरिष्ठ पत्रकार सुरेन्द्र शर्मा की अध्यक्षता में आहुत की गई। बैठक में मुख्य अतिथि व संस्था के कोआर्डिनेटर अनुराग सारथी ने गोला तहसील इकाई का गठन करते हुए नवमनोनीत पदाधिकारियों का माल्यार्पण कर ऐप्जा में स्वागत किया। बैठक को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि व ऑल इण्डिया प्रेस जर्नलिस्ट एसोसिएशन के कोआर्डिनेटर अनुराग सारथी ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष रविन्द्र मिश्र के नेतृत्व में संस्था ने मीडिया निर्वाचन क्षेत्र की मांग को लेकर संघर्ष किया है जो आज भी जारी है। जब तक सरकार मीडिया निर्वाचन क्षेत्र की मांग को पूरा नही करती है पत्रकारों के हित में संघर्ष जारी रहेगा।
संस्था सरकार से मीडिया निर्वाचन क्षेत्र की मांग करती है तथा संस्था की मांग है कि पत्रकारों को मिलने वाली वस्तुएं टैक्स फ्री हो। हम सरकार से कुछ नही मांगते पर सरकार हमसे भी कुछ न ले। क्योकि पत्रकार देश का चैथा स्तम्भ माना जाता है और सरकार को पत्रकार को देश का चौथा स्तम्भ होने का संवैधानिक अधिकार देना ही होगा। इस अवसर पर उन्होने ऑल इण्डिया प्रेस जर्नलिस्ट एसोसिएशन के गोला तहसील अध्यक्ष पद की कमान पत्रकार देशराज वर्मा को तथा महामंत्री पद की कमान पत्रकार संदीप शुक्ला को सौंपी। तहसील इकाई में संरक्षक पद के लिए वरिष्ठ पत्रकार सुरेन्द्र शर्मा को मनोनीत किया। मुख्य अतिथि व कोआर्डिनेटर अनुराग सारथी ने नवमनोनीत पदाधिकारियों व पत्रकार करन सिंह, सचिन शर्मा, पंकज मिश्र, आशीष तिवारी, विवेक दीक्षित, श्रीकृष्ण शर्मा, नवीन गिरि आदि का माल्यार्पण कर संस्था में स्वागत किया।
बैठक को सम्बोधित करते हुए वरिष्ठ पत्रकार सुरेन्द्र शर्मा ने कहा कि संस्था के मूल उद्देश्य पत्रकारों के हित में है। उन्होने नवमनोनीत पदाधिकारियों का स्वागत किया तथा संस्था को ऊंचाईयों तक पहुंचाने का संकल्प पदाधिकारियों को दिलाया। इस मौके पर मुख्य अतिथि अनुराग सारथी ने एक्शन पार्टी के ब्लाक अध्यक्ष के रुप में हरी प्रकाश पाण्डेय को जिम्मेदारी सौंपी।