सुरक्षा की टोह में निकले एस पी को पीएसी में तैनात सिपाही पान खाये न बेल्ट न टोपी कोतवाल से कहा रपट लिख दो
राम नरायन जायसवाल
गोण्डा। दीपावली धनतेरस पर्व पर गोंडा शहर क्षेत्र बाजार में इन दिनों धनतेरस को लेकर खचाखच भी वही दोपहिया वाहन रोड के किनारे दुकान अंदर से बाहर लगाए हुए दिखे गए एसपी गोंडा शैलेश कुमार पांडे के साथ नगर कोतवाल आलोक राव चौकी इंचार्ज मुकेश पांडे बड़गांव चौकी इंचार्ज सीपी सिंह शहर में महिला थाना इंचार्ज महिला सिपाही दरोगा मौजूद रहे।
डॉग स्क्वायड टीम व भारी पुलिस बल के साथ सघन चेकिंग करते हुए गुरु नानक चौराहा होते हुए गुड्डू मल चौराहा भरत मिलाप चौराहा पीपल चौराहा पैदल गश्त करते हुए फिर गुरु नानक चौराहा तक वापस चेकिंग करते हुए पहुंचे ।पुलिस अधीक्षक ने बताया कि दीपावली त्यौहार के पर्व व धनतेरस के दिन लोग खरीदारी करने के लिए शहर में महिलाएं बच्चे निकलते हैं किसी प्रकार की कोई असुविधा ना हो लोगों को भीड़ भाड़ वाले क्षेत्र से बचना चाहिए शहर में महिला सिपाही महिला दरोगा सादे में सिपाही दरोगा को लगाया गया है ताकि किसी महिलाओं को कोई किसी प्रकार की परेशानी ना हो शहर में गश्त दौरान एसपी को 30 वाहिनी के एक सिपाही वर्दी में मुंह में पान खाया हुआ था बेल्ट नहीं लगाया था सर में टोपी नहीं थी एसपी ने उसको रोका और उससे पूछा वह बताने में देरी की कोतवाल से कहा कि उससे पूछ जांच करो और रपट लिखने की बात कही इस दौरान सिपाही विनोद कुमार सिंह ने बताया कि तीसरी वाहिनी में मेरी तैनाती है मेरी तबीयत ठीक नहीं रहती है मैं अपनी लड़की के साथ बाजार में सामान लेने आया था मैं नहीं समझ पाया कि मैं एसपी से बात कर रहा हूं।