डीएम ने टीकाकरण का लिया जायजा, दिए निर्देश
एन.के.मिश्रा
लखीमपुर खीरी। जिले में 17 स्वास्थ्य केंद्रों पर 60 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों व 45-60 वर्ष तक के रुग्णतायुक्त व्यक्तियों को फर्स्ट डोज व फ्रंटलाइन वर्कर-हेल्थ वर्कर्स को दूसरा टीका लगा। जिसमें टीकाकृत मे कोई भी प्रतिकूल असर देखने को नहीं मिला।गुरुवार को 17 टीकाकरण केंद्रों (जि. चिकित्सालय, जि.म. चिकित्सालय व सभी सीएचसी) पर कुल 70 सत्र आयोजित हुए। इसमें 140 वैक्सीनेटर शामिल हुए। 13990 लोगों के लक्ष्य के सापेक्ष दिन भर में कुल 5303 लोगों का टीकाकरण हुआ। जिसमें 1582 फ्रंटलाइन वर्कर व हेल्थ वर्कर को सेकंड डोज का टीका लगा। वही 3182 (60 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों व 45-60 वर्ष तक के रुग्णतायुक्त व्यक्तियों) को फर्स्ट डोज का टीका लगा।
टीकाकरण केन्द्रो पर मास्क, सेनाटाइजर व दो गज की सामाजिक दूरी का पालन करते हेतु सभी लोगों ने टीके लगवायें। जिले के स्वास्थ्य महकमे के अन्य अधिकारी व डीएम द्वारा नामित अधिकारी इस टीकाकरण कार्यक्रम में पूरी तरह अपनी भूमिका निभाते ।